मुरैना l प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने सोमवार को सुमावली पहुंचकर सिविल हॉस्पीटल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को स्पष्ट निर्देश दिये कि भवन की क्वालिटी में कोई कमी नहीं रहना चाहिये, उच्च गुणवत्ता का हॉस्पीटल बने निर्माण एजेन्सी यह सुनिश्चित करें। कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि सुमावली में पहले से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित था, किन्तु ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुये यहां सिविल हॉस्पीटल मंजूर कराया गया, यह सिविल हॉस्पीटल 11 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। जिसमें 50 बैड का यह हॉस्पीटल होगा। यह हॉस्पीटल डॉक्टरों सहित स्टाफ एवं सर्वसुविधा युक्त बनेगा। इसके लिये पूरे पैमाने अनुसार प्लानिंग की गई है।